अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ है.
दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाक़ात के बाद साझा प्रेस कॉफ्रेंस में ट्रंप ने ये जानकारी दी.
ट्रंप ने कहा कि हम दोनों नेता अपने नागरिकों को कट्टर इस्लामी 'आतंकवाद' से बचाने को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं और अमरीका भी इस ओर मज़बूती से काम कर रहा है और पाकिस्तान से भी बातचीत कर रहा है ताकि वो उसकी ज़मीन पर जो 'आतंकवाद' पल रहा है उसे ख़त्म करने को लेकर काम करे.
ट्रंप और मोदी दोनों नेताओं ने इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि द्विपक्षीय व्यापार से ग्रोथ डबल डिजिट में हुई है.
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की जानकारी दी. मोदी ने कहा कि यह दोनों नेताओं की पाँचवी मुलाक़ात है जो बहुत ही सार्थक और सकारात्मक रही.